CBSE 10th Result: APS Almora में विपुल भट्ट रहे टॉपर, सभी छात्र-छात्राएं पास

अल्मोड़ा। नगर के ​आर्मी पब्लिक स्कूल (APS Almora) में कक्षा 10वीं (CBSE 10th Result) के सभी छात्र-छात्राओं ने हाईस्कूल की परीक्षा उत्तीर्ण की है। विपुल…

221a77620a7c3c4a0e05a23d70b18df9

अल्मोड़ा। नगर के ​आर्मी पब्लिक स्कूल (APS Almora) में कक्षा 10वीं (CBSE 10th Result) के सभी छात्र-छात्राओं ने हाईस्कूल की परीक्षा उत्तीर्ण की है। विपुल भट्ट (Vipul Bhatt) से सर्वाधिक 97.8 फीसदी अंक पाकर स्कूल टॉप किया। 

aps almora

 

विद्यालय की मेधावी छात्रा कविशा बिष्ट ने 96.6 प्राप्त कर दूसरा व ग​र्विता गोस्वामी ने 96.4 फीसदी अंक पाकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। वही, रिया फर्त्याल व प्रियांशु नेगी ने 96 प्रतिशत अंक पाकर संयुक्त रूप से चौथा स्थान प्राप्त किया।

almora सीबीएसई बोर्ड की मूल्याकंन प्रणाली में आर्मी पब्लिक स्कूल ने अपना लोहा मनवाया है। स्कूल के कुल 73 छात्र-छात्राओं ने मूल्याकंन प्रणाली में हिस्सा लिया। जिसमें 10 विदयार्थियों ने 95 फीसदी से अधिक अंक व 12 मेधावियों ने 90 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया है। 
 

एपीएस अल्मोड़ा (APS Almora) के प्रधानाचार्य सुशील जोशी (Principal Sushil Joshi) ने छात्र-छात्राओं के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर प्रसन्नता व्यक्त की है। उन्होंने सभी छात्र—छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की है।