cbse 10th result – शत प्रतिशत रहा न्यू मॉडर्न पब्लिक स्कूल का परीक्षाफल

बीते दिवस यानि मंगलवार 3 जून को घोषित हुए सीबीएसई 10वी के नतीजों में लोवर माल रोड स्थित न्यू मॉडर्न पब्लिक स्कूल का परीक्षाफल शत्…

new-modern-public-school-10th-result-was100-percent

बीते दिवस यानि मंगलवार 3 जून को घोषित हुए सीबीएसई 10वी के नतीजों में लोवर माल रोड स्थित न्यू मॉडर्न पब्लिक स्कूल का परीक्षाफल शत् प्रतिशत रहा। 

कमल चम्याल ने 96 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल में पहला स्थान प्राप्त किया। वही प्रिया पापड़ा ने 86 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा और नेहा भाकुनी ने 77 अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया। 

New Modern Public School 10th result was100 percent

स्कूल के बच्चों की उपलब्धि पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. संजय जोशी,  विद्यालय परिवार के दीपक सिंह बिष्ट,खीम सिंह दानू बबीता भाकुनी, सचिन कोठारी विजय उप्रेती, दयानंद पाण्डे, आरजू परवीन, आकाश वर्मा, सोनी थापा, प्रियंका मेहता आदि ने खुशी जताते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।