ढौरा में शुरू हुई क्रिकेट प्रतियोगिता

अल्मोड़ा-: ग्राम पंचायत ढौरा मे निर्मल बाल विकास एवं जन चेतना समिति ढौरा के सौजन्य से आयोजित किक्रेट प्रतियोगिता का आगाज हो गया है |…

IMG 20190114 WA0019


अल्मोड़ा-: ग्राम पंचायत ढौरा मे निर्मल बाल विकास एवं जन चेतना समिति ढौरा के सौजन्य से आयोजित किक्रेट प्रतियोगिता का आगाज हो गया है | प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है |उद्घाटन के अवसर पर
दीपक फतर्याल अध्यक्ष लमगड़ा व्यापार मंडल,धीरेंद्र बोरा प्रदेश अध्यक्ष लीसा उघोग,देवेन्द्र बिष्ट पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख लमगड़ा,चन्द्र प्रकाश जोशी पूर्व ग्राम प्रधान खेर्दा ,गोकुल गोस्वामी ग्राम प्रधान खेर्दा दीवान सिंह गौनी आदि मौजूद रहे |