सांसद मेनका गांधी(Menka gandhi) के खिलाफ पशु चिकित्सकों का विरोध प्रदर्शन

  अल्मोड़ा, 23 जून 2021-  राजकीय पशुचिकित्सा सेवा संघ, जनपद – अल्मोडा’ के अध्यक्ष डा० योगेश शर्मा के नेतृत्व में सांसद मेनका गांधी(Menka gandhi) के…


 

अल्मोड़ा, 23 जून 2021-  राजकीय पशुचिकित्सा सेवा संघ, जनपद – अल्मोडा’ के अध्यक्ष डा० योगेश शर्मा के नेतृत्व में सांसद मेनका गांधी(Menka gandhi) के ‘पशुचिकित्सकों व पशुचिकित्सा पेशे’ पर संदेह, अभद्र भाषा व अपमानजनक टिप्पणी के विरोध, में जनपद के समस्त पशुचिकित्सकों द्वारा हाथ पर काली पट्टा काले बैज बाँधकर  मेनका गांधी के प्रति विरोध प्रदर्शन किया गया ।

मेनका गांधी (Menka gandhi)पर यह नाराजगी एक वायरल हो रहे आँडियो के बाद सामने आई है।
पशु चिकित्सकों ने उक्त कृत्य पर  मेनका गांधी से जल्द माफी मांगने की मांग की है।

भैंसवाडा प्रक्षेत अल्मोड़ा में पशुचिकित्सकों द्वारा श्रीमती मेनका गांधी (Menka gandhi)के विरोध में हाथ पर काली पट्टी बांधकर व जमकर नारे लगाये गये, विरोध प्रदर्शन में डा० रविन्द्र चन्द्रा, डा. योगेश शर्मा, डा० रामवतार दीक्षित, डा० अमृता सिंह, डा० रचना टम्टा, डा० प्रतिभा सिंह, डा० मोनिका जोशी, डा० कमल दुर्गापाल व डा० आलोक जोशी,
डा० वसुन्धरा गर्नयाल, डा० अंकित सिंह आदि उपस्थित थे।