डायट में कराए जाने वाले ​सेवारत प्रशिक्षण से जूनियर शिक्षक संघ नाराज, ब्लॉ​क स्तर पर प्रशिक्षण दिए जाने की उठाई मांग

अल्मोड़ा। जूनियर हाईस्कूलों में कार्यरत शिक्षकों का सेवारत प्रशिक्षण को जिलामुख्यालय में डायट में कराए जाने पर जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ नाराज है। शिक्षकों का…

एससी/एसटी

अल्मोड़ा। जूनियर हाईस्कूलों में कार्यरत शिक्षकों का सेवारत प्रशिक्षण को जिलामुख्यालय में डायट में कराए जाने पर जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ नाराज है। शिक्षकों का मानना है कि इस प्रशिक्षण को संबंधित ब्लॉकों में कराया जाना चाहिए। संगठन के धौलादेवी ब्लॉक अध्यक्ष दीप चंद्र पांडे ने संगठन के जिला इकाई को पत्र लिखकर कहा ​है कि धौलादेवी के कई स्कूलों से जिलामुख्यालय की दूरी 120 किमी तक है। इसलिए पूर्व में इस प्रशिक्षण को विकासखंड मुख्यालयों में ही कराया जाता रहा है। लेकिन इस बार जिलामुख्यालय में कराने की सूचना मिली है। शिक्षकों को कहना है कि कड़ाके की इस ठंड में इस प्रकार के प्रशिक्षणों को दूर कराया जाना अनुचित है। जाड़े की छुट्टियों के दौरान प्रशिक्षण में गए कई मास्टर ट्रेनर बीमार हो गए हैं। ऐसे में इस प्रशिक्षण को विकासखंड मुख्यालय में कराए जाने चाहिए।इसलिए जिलाकार्यकारिणी को अपने स्तर से इस मामले पर त्वरित कार्यवाही करनी चाहिए।