अल्मोड़ा। योग विज्ञान विभाग,सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय एवं विश्वविद्यालय अनुदान आयोग और इंटर यूनिवर्सिटी सेंटर ऑफ यौगिक साइंसेज के संयुक्त तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय बेबीनार का द्वितीय दिवस का उदघाटन आज उत्तराखंड (Uttarakhand) के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत,कार्यक्रम अध्यक्ष , कुलपति प्रो एन एस भंडारी व विभागध्यक्ष डॉ नवीन भट्ट द्वारा किया गया। इस दौरान योग शिक्षा को सभी महाविद्यालयों में लागू करने की बात सामने आई है।
कार्यक्रम में उत्तराखंड के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत द्वारा योग विज्ञान विभाग के द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना की गई। उन्होंने कहा कि वर्तमान कोविड-19 के इस महामारी के समय योग अभ्यास एक वरदान सिद्ध हो रहा है। उन्होंने विभागाध्यक्ष व कार्यक्रम के संयोजक डॉ नवीन भट्ट की मांगों पर अपनी सहमति प्रदान करते हुए कहा कि कोराना संकट के बाद स्थिति सामान्य होने पर यथा शीघ्र प्रदेश के सभी डिग्री कालेजों में योग शिक्षा को आरम्भ करने की कार्यवाही की जाएगी।
कुलपति प्रो एन एस भंडारी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि योग विज्ञान विभाग, सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय बेहतर कार्य कर रहा है। उन्होंने उच्च शिक्षा मंत्री से योग विज्ञान विभाग को योग का सर्वोत्कृष्ट केंद्र के रूप में विकसित करने हेतु आवश्यक सुविधाएं व ढांचा हेतु कार्यवाही करने का निवेदन किया।
योग विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ नवीन भट्ट ने अतिथियों को योग विज्ञान विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यो की जानकारी देते हुए कहा कि योग विज्ञान विभाग द्वारा निरन्तर समाज हित में कार्य हो रहे है। उन्होंने उच्च शिक्षा मंत्री से योग विज्ञान विभाग को एक सर्वोत्तम केंद्र के रूप में विकसित करने एवं योग को प्राथमिक से उच्च शिक्षा स्तर योग को अनिवार्य करने एवं योग प्रशिक्षितों को नियुक्ति प्रदान करवाने की मांग की। अंत मे संचालनकर्ता विश्वजीत वर्मा ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।इस दौरान हजारों लोग वर्चुवल रूप से उपस्थित थे।
बेबिनार के इस द्वितीय दिवस में चतुर्थ तकनीकी सत्र की अध्यक्षता प्रो साधना दुनेरिया , विभागाध्यक्ष योग विज्ञान विभाग, बरकतउल्लाह विश्वविद्यालय, मध्यप्रदेश, मुख्य वक्ता , अन्तर्राष्ट्रीय योग गुरु श्री मोहन भंडारी, चाइना एवं योग विषय के विशेषज्ञ के रूप में अन्तर्राष्ट्रीय योग गुरु, व्हिटनी , साउथ अमेरिका, डॉ अर्पिता नेगी , योग अध्ययन विभाग , हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय, शिमला ; डॉ विनोद नौटियाल, पूर्व विभागाध्यक्ष, योग विभाग, एच एन बी श्रीनगर गढ़वाल विश्वविद्यालय; डॉ संजीव त्यागी, फाउंडर, निर्देशक एवरेस्ट योग इंस्टीट्यूट, लुधियाना पंजाब एवं डॉ दीपक कुमार, योग विभाग, उत्तराखंड ओपन विश्वविद्यालय, उत्तराखंड ने अपने व्याख्यान दिए। कार्यक्रम का प्रसारण विद्यार्थियों ने विभाग के फेसबुक पेज एवं यूट्यूब चैनल पर लाइव देखा।