अल्मोड़ा, 28 जून 2021- कोविड संक्रमण के दौरान जब लाँक डाउन के बाद से स्कूल (school)बंद हैं, और डेढ़ साल से स्कूल एक प्रकार से धूल, गुबार व झाड़ियों के ओट में जा चुके हैं। ऐसे में अल्मोड़ा के शिक्षक ने इस अवधि में अपने खर्चे से विद्यालय की कायापलट कर दी है।
उन्होंने अपने ओर से विद्यालय के आंगन की मरम्मत करने के साथ ही पूरे विद्यालय में रंग पुताई और सजावट के काम को सम्पन्न किया। रंगरोगन उन्होंने पिछले साल किया था।
राजकीय जूनियर हाई स्कूल बागपाली में तैनात शिक्षक योगेन्द्र अपनी नियुक्ति के बाद से ही शिक्षक योगेन्द्र ने कई काम किए।
लोगों के अनुसार जिसके चलते विद्यालय की छात्र संख्या भी बढ गयी है। शिक्षक योगेन्द्र शिक्षा के क्षेत्र में नित नए प्रयोग कर जहां एक ओर अपने शिष्यों का जीवन संवार रहे हैं वही दूसरी ओर अपनी व्यक्तिगत आय को भी शिक्षा के क्षेत्र में खर्च कर उदाहरण प्रस्तुत कर रहे हैं ।
आजकल दूसरे लॉक डाउन में इस तपती धूप में श्रमिकों के साथ काम में जुटे हैं।
विशाल आँगन को पक्का करने के बाद शिक्षक योगेन्द्र विद्यालय के ईको क्लब के माध्यम से अनेक प्रकार के पौंधों का रोपण करने की तैयारी में जुटे हैं।
विद्यालय में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी हेतु शिक्षक योगेन्द्र द्वारा प्रेरित बच्चों की जो सामाग्री बनाई गयी है उसकी सब सराहना कर चुके हैं।
यही नहीं कोरोना काल में अपने सामाजिक उत्तरदायित्व को समझते हुए शिक्षक योगेन्द्र ने अपने वेतन से पांच हजार मास्कों का वितरण भी किया।
क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता गोविंद गोपाल का कहना है कि विद्यालय को अपने घर की समान संवार रहे इस प्रधानाध्यापक पर समाज, शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रहे लोगों और सरकार सभी को गर्व है।