उत्तराखंड का Corona Update- आज मिले 109 नए केस

देहरादून। 02 जुलाई 2021- उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामले में कमी आ रही है। आज प्रदेश में 109 नए केस सामने आए जबकि 2…


देहरादून। 02 जुलाई 2021- उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामले में कमी आ रही है। आज प्रदेश में 109 नए केस सामने आए जबकि 2 की मौत हुई है। आज 108 लोग संक्रमण से स्वास्थ्य भी हुए हैं। 

वर्तमान तक राज्य में 340488 लोगों मेंं कोरोनावायरस संक्रमण पाया गया हैं जिसमें से 325361 स्वास्थ्य हो चुके हैं और 7327 लोगों की मौत हुई है। वर्तमान में कोरोना संक्रमण के 1864 एक्टिव केस हैं।

Job- उत्तराखंड के इस विश्वविद्यालय में निकली भर्ती, करें आवेदन

आज अल्मोड़ा में 02, बागेश्वर में 01, चमोली में 04, चंपावत में 01, देहरादून में 49, हरिद्वार में 9, नैनीताल में 13, पौड़ी गढ़वाल में 03, पिथौरागढ़ में 12, रुद्रप्रयाग में 02, टिहरी गढ़वाल 08, उधम सिंह नगर में 05, उत्तरकाशी में 06 नये लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।

Job Alert- अल्मोड़ा में नौकरी तलाश रहे हैं तो यहां करें आवेदन