भयावह रूप से बढ़ रही बेरोजगारी और महंगाई के मुद्दे पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया और कहा कि यह भाजपा का युवा विरोधी असली चेहरा सामने लाता है।
शनिवार को जिलाध्यक्ष त्रिलोक महर के नेतृत्व में कार्यकर्ता नगर के सिल्थाम तिराहे पर एकत्रित हुए। प्रदर्शन करते हुए उन्होंने कहा कि देश में बेरोजगारी इतनी बढ़ गई है की युवा अपने को ठगा महसूस कर रहा है। पिछले कुछ वर्षों में बहुत से युवाओं का रोजगार छिना है, जिससे बेरोजगारी का दायरा बहुत ज्यादा बढ़ गया है।
यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष ऋषेन्द्र महर व कांग्रेस उपाध्यक्ष हिमांशु ओझा ने कहा कि बेरोजगारी के साथ देश में रिकार्ड तोड़ महंगाई से लोग बहुत परेशान है। गरीब आदमी की कमर टूट चुकी है, लेकिन तानाशाही पर उतारू भाजपा सरकार आमजन की समस्याओं को सुनने को भी तैयार नहीं है। इन समस्याओं को लेकर कांग्रेसियों ने प्रधानमंत्री मोदी का फूंककर चेताया कि जल्द बेरोजगारों को रोजगार नहीं दिया गया और महंगाई पर लगाम नहीं लगी तो उग्र आंदोलन होगा।
प्रदर्शन में नगर अध्यक्ष पवन माहरा, खीमराज जोशी, मदन भट्ट, पवन पाटनी, सुभाष पुनेड़ा, भूरे मिया, जावेद खान, दिनेश बिष्ट, भगवान सिंह, ऋषभ कल्पासी, शुभम बिष्ट, दीपक तिवारी, बॉब कन्याल, मनोज प्रधान, मनोज मेहता, यूसुफ सिंह, राजीव आरके आदि शामिल थे।