उत्तराखण्ड में 20 को होगा मोहर्रम का अवकाश,पढ़े पूरी खबर

  उत्तराखण्ड शासन ने 20 अगस्त को मोहर्रम के आदेश जारी किया है। पहले यह अवकाश 19 अगस्त को घोषित किया गया था।  सचिव प्रशासन…

5d664e121c0e18326dc79cf1ddb1df9f
 

उत्तराखण्ड शासन ने 20 अगस्त को मोहर्रम के आदेश जारी किया है। पहले यह अवकाश 19 अगस्त को घोषित किया गया था। 

सचिव प्रशासन विनोद कुमार सुमन द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि” सन् 2021 ई0 (शक् संवत् 1942-43) हेतु उत्तराखण्ड राज्य में सार्वजनिक अवकाश घोषित किये जाने विषयक विज्ञप्ति संख्या 793 / xxxi (15) G 74 (सा० ) / 2016-20 दिनांक 23 दिसम्बर, 2020 के द्वारा अनुलग्नक-1 के क्रमांक 14 पर अंकित * मोहर्रम दिनांक 19 अगस्त, 2021 (बृहस्पतिवार) हेतु घोषित सार्वजनिक अवकाश में नियमानुसार संशोधन करते हुए * मोहर्रम हेतु दिनांक 19 अगस्त, 2021 (बृहस्पतिवार) के स्थान पर दिनांक 20 अगस्त, 2021 (शुक्रवार) को प्रदेश के शासकीय / अशासकीय कार्यालयों / शैक्षणिक शासकीय/ अशासकीय कार्यालयों / शैक्षणिक प्रतिष्ठानों में सार्वजनिक अवकाश (बैंको/ कोषागारों / उप कोषागारों को छोड़कर) घोषित किया जाता है। उक्त विज्ञप्ति को इस सीमा तक संशोधित समझा जाय अन्य शर्ते यथावत् रहेगी।”

यहां देखें आदेश 

Muharram holiday will be held on 20th in Uttarakhand