बिग ब्रेकिंग – पुलिसकर्मी ने ड्यूटी के दौरान गोली मारकर की आत्महत्या

  हरिद्वार। हरिद्वार से बुरी खबर आ रही है। यहां एक पुलिसकर्मी ने ड्यूटी के दौरान गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिसकर्मी कुछ समय से…

63672f7ea9ed6fd1241f25d46a3527d4
 

हरिद्वार। हरिद्वार से बुरी खबर आ रही है। यहां एक पुलिसकर्मी ने ड्यूटी के दौरान गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिसकर्मी कुछ समय से तनाव में चल रहा था, संभवत: इसी कारण उसने आज खुद को गोली मारकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। 

 घटना आज सुबह की है। यहां हरिद्वार के कोषागार के डबल लॉक की सुरक्षा व्यवस्था में तैनात सिपाही सुनील कुमार ने खुद को गोली मार ली। फायरिंग की आवाज सुनकर उसके साथी मौके पर पहुंचे उससे पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी। 

मिली जानकारी के अनुसार सिपाही का कुछ समय पहले एक एक्सीडेंट में चोटिल हुआ था और घर में भी उसका तनाव चल रहा था। माना जा रहा है कि पारिवारिक तनाव के चलते ही सुनील कुमार ने यह कदम उठाया है। 

 एसएसपी सेंथिल अबूदई ने भी इस घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि यह घटना बुधवार की सुबह की है। एसएसपी ने मामले की जांच की बात कही है।