अंजलि हत्याकांड – विषाक्त पदार्थ के सेवन के बाद आरोपी ने तोड़ा दम

  बैजनाथ /सोमेश्वर । बीते गुरूवार को अल्मोड़ा जिले की सोमेश्वर तहसील के चनौदा में युवती की हत्या के आरोपी की मौत हो गई है।…

0a9147a071a71df8041f25a19b9b47ba
 

बैजनाथ /सोमेश्वर । बीते गुरूवार को अल्मोड़ा जिले की सोमेश्वर तहसील के चनौदा में युवती की हत्या के आरोपी की मौत हो गई है। गुरूवार की शाम हत्या का आरोपी दीपक अर्धचेतन अवस्था में सोमेश्वर तहसील के पच्चीसी गांव के जंगल में मिला था और ग्रामीणों ने उसे कौसानी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया था। जहां उसकी हालत खराब होने पर उसे हायर सेंटर के लिये रेफर कर दिया गया था। 

Anjali murder case accused dies after consuming toxic

हत्यारोपी दीपक को गुरूवार की रात बागेश्वर जिला अस्पताल ले जाया जा रहा था कि उसकी हालत और ज्यादा खराब हो गई और उसे बैजनाथ अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शुक्रवार को बागेश्वर में उसके शव का पोस्टमार्टम किया जायेगा। 

बताते चले कि बीते गुरूवार को सोमेश्वर तहसील के चनौदा में 19 वर्षीय अं​जलि की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी। और हत्या के बाद आरोपी वहां से फरार हो गया था। 

यह भी पढ़े 
 

अंजली हत्याकांड अपडेट — आरोपी ने खाया विषाक्त पदार्थ, हायर सेंटर ​रेफर

Big Breaking Almora::: युवती की चाकू से गोदकर हत्या (Murder), जांच में जुटी पुलिस

इस मामले में गुरूवार को ही मृतका के भाई मोहित सिंह ने दीपक सिंह भंडारी के नाम की नामजद तहरीर सौंपी थी।  मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस दीपक की तलाश मे थी। ग्रामीणों से सूचना मिली कि पच्चीसी के जंगल में दीपक बेहोशी में हालत में है, और इसके बाद ग्रामीणों ने उसे कौसानी अस्पताल पहुंचाया और साथ ही पुलिस को सूचना दी थी।