तेल के टैंकर में लीसा छिपाकर ले जा रहे थे बेचने, जाना पड़ा जेल

  रामनगर। तेल के टैंकर में लीसा छिपाकर बेचने ले जा रहे दो लोगो को वन विभाग की टीम ने पुलिस के हवाले कर दिया।…

f96c608ec98d852692250c4512535c72
 

रामनगर। तेल के टैंकर में लीसा छिपाकर बेचने ले जा रहे दो लोगो को वन विभाग की टीम ने पुलिस के हवाले कर दिया। यह लीसा द्वाराहाट से रूद्रपुर बेचने के लिये ले जाया जा रहा था। टैंकर से बरामद 400 टिन लीसा की कीमत लाखों में बताई जा रही है। टैंकर को सीज कर दिया गया है। 

जानकारी के अनुसार वन ​कर्मियों की तलाशी में यह लीसा बरामद हुआ है। शक होने पर पर्वतीय क्षेत्र की ओर से आ रहे एक टैंकर की तलाशी ली गई तो कर्मचारियों के होश उड़ गये। वन कर्मियों को तलाशी में 400 टिन लीसा मिला। इसके बाद कर्मचारियों ने उच्च अधिकारियों को इसकी सूचना दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे रेंजर ललित जोशी ने टीम के साथ जाकर टैंकर को कब्जे में लिया और टैंकर के चालक और परिचालक से पूछताछ की। 

 लमगड़ा जिला अल्मोड़ा निवासी हरीश सिंह व परिचालक संतोष सिंह ने बताया कि  लीसे के टिन को द्वाराहाट से लाया जा रहा था और इसे रुद्रपुर एक फैक्ट्री में ले जाये जाना था। दोनो के मुताबिक नीखेत तक टैंकर को कोई दूसरा चालक चलाकर लाया। इधर वन विभाग की टीम ने चालक और परिचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पकड़े गये दोनो व्यक्ति को पुलिस को सौंप दिया है।