Almora::: पदोन्नति नहीं होने पर एलटी शिक्षकों में रोष, राजकीय शिक्षक संघ ने सीएम को भेजा ज्ञापन

अल्मोड़ा। प्रवक्ता के पदों पर पदोन्नति नहीं होने से एलटी ग्रेड के शिक्षकों में भयंकर आक्रोश है। शुक्रवार को राजकीय शिक्षक संघ, कुमाऊं मंडल की…

64a8c2024c4984b4d268a012ea53f622

अल्मोड़ा। प्रवक्ता के पदों पर पदोन्नति नहीं होने से एलटी ग्रेड के शिक्षकों में भयंकर आक्रोश है। शुक्रवार को राजकीय शिक्षक संघ, कुमाऊं मंडल की ओर से विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा गया। पदाधिकारियों ने मामले में शीघ्र कार्यवाही की मांग की है। 
 

सीएम को भेजे गए ज्ञापन में कहा कि एलटी शिक्षकों की पदोन्नति सूची अंतिम बार 2016 में जारी ​की गई थी। एलटी ग्रेड से प्रवक्ता के पदों पर लंबे समय से पदोन्नति नहीं होने से शिक्षकों को पदोन्नति का लाभ नहीं मिल पा रहा है। 
 

शिक्षकों ने कहा कि आयोग द्वारा प्रवक्ता के पदों पर सीधी भर्ती नियमित रूप से की जा रही है, लेकिन एलडी ग्रेड में कार्यरत शिक्षकों की पदोन्नति सूची लंबे समय से लंबित है। पदोन्नति में अनावश्यक विलंब होने पर शिक्षकों में काफी आक्रोश है। 
 

राजकीय शिक्षक संघ, कुमाऊं मंडल ने सीएम से मांग की है कि शीघ्र एलटी ग्रेड से प्रवक्ता के पदों पर पदोन्नति सूची जारी की जाए, ताकि वर्षों से पदोन्नति की राह देख रहे शिक्षकों को राहत मिल सकें। 
 

ज्ञापन भेजने वालों में मंडलीय मंत्री डॉ. कैलाश सिंह डोलिया, जिलाध्यक्ष हीरा सिंह बोरा, उपाध्यक्ष कुलदीप कुमार जोशी, जिला मंत्री भूपाल सिंह चिलवाल, संरक्षक राजेंद्र सिंह बोरा आदि मौजूद थे।