अल्मोड़ा:: पेंशनधारकों को दी गई बैंक की विभिन्न योजनाओं की जानकारी

 अल्मोड़ा, 21अगस्त 2021— एसबीआई अल्मोड़ा में बैंक के पेंशनधारकों के सम्मेलन में विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। सम्मेलन में एसबीआई के रीजनल मैनेजर सुनील…

f9385099814507ca8f953135b8afce8a

 अल्मोड़ा, 21अगस्त 2021— एसबीआई अल्मोड़ा में बैंक के पेंशनधारकों के सम्मेलन में विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई।

सम्मेलन में एसबीआई के रीजनल मैनेजर सुनील गोयल तथा शाखा प्रबंधक देवेन्द्र पंवार उपस्थित रहे। 

इस मौके पर उपस्थित खाताधारकों को बैंक की विभिन्न योजनाओं जैसे पैंशन लोन, गोल्ड लोन, बीमा, स्वास्थ्य बीमा, वाहन बीमा, जीवन बीमा आदि योजनाओं की जानकारी देते हुए इनका लाभ उठाने की अपील की गई।

क्षेत्रीय प्रबंधक सुनील गोयल ने विस्तार से इन वित्तीय योजनाओं की जानकारी दी।
उन्होंने सभी को बैंक की ऋण सुविधा में कम ब्याज दर की योजनाओं से भी अवगत कराया। और इनका फायदा उठाने को कहा।