Almora::: राजकीयकरण के लिए पेयजल निगम कर्मी मुखर, सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

अल्मोड़ा। पेयजल निगम का राजकीयकरण करने की मांग को तेज हो गई है। शनिवार को एनटीडी स्थित पेयजल निगम के कार्यालय में कर्मचारियों ने सुबह…

120ba1fbd22dcc3cb97c70cc268521c7

अल्मोड़ा। पेयजल निगम का राजकीयकरण करने की मांग को तेज हो गई है। शनिवार को एनटीडी स्थित पेयजल निगम के कार्यालय में कर्मचारियों ने सुबह 10 से 1 बजे तक गेट मीटिंग की। इस दौरान सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर जोरदार नारेबाजी की गई। 

उत्तराखंड पेयजल निगम अधिकारी कर्मचारी संयुक्त समन्वय समिति के बैनर तले प्रदर्शन करते हुए वक्ताओं ने कहा कि वह लंबे समय से पेयजल निगम को राजकीय विभाग घोषित करने की मांग कर रहे है। शासन-प्रशासन समेत जनप्रतिनिधियिों को मामले से अवगत कराया जा चुका है लेकिन उनकी मांगों का अनसुना किया जा रहा है। सरकार द्वारा कर्मचारियों की अनदेखी की जा रही है। 
 

इसके अलावा पिछले कई माह से पेंशन व वेतन का भुगतान नहीं होने पर कर्मचारियों ने कड़ा आक्रोश जताया। कर्मचारियों ने कहा कि वेतन व पेंशन का भुगतान नहीं होने से उन्हें आर्थिक संकटों का सामना करना पड़ रहा है।    
 

इस मौके पर ईई केडी भट्ट, प्रवीण कुमार, ललित गौड़, अरविंद नेगी, वीएस पंचपाल, देवेंद्र सिंह फर्त्याल, नरेंद्र सिंह बिष्ट, निर्मला रावत, समेत तमाम अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।