Almora Breaking::: सेना (Army) भर्ती की लिखित परीक्षा स्थगित, पढ़ें पूरी खबर

अल्मोड़ा। सेना भर्ती की लिखित परीक्षा परीक्षा स्थगित कर दी गई है। यह परीक्षा आगामी 29 अगस्त को आयोजित की जानी थी।    थल सेना…

b3d777876ccc72637ddf7785c962c991

अल्मोड़ा। सेना भर्ती की लिखित परीक्षा परीक्षा स्थगित कर दी गई है। यह परीक्षा आगामी 29 अगस्त को आयोजित की जानी थी। 
 

थल सेना भर्ती कार्यालय, अल्मोड़ा के भर्ती निदेशक ने बताया कि कोविड-19 से उत्पन्न स्थिति के कारण 29 अगस्त को आयोजित होने वाली सेना भर्ती की लिखित परीक्षा स्थगित कर दी गयी है। उन्होंने बताया कि लिखित परीक्षा की नयी तिथि तय हो जाने पर पृथक से सूचना दी जायेगी। 
 

बताते चले कि कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए सेना छावनी रानीखेत में 27 फरवरी से 12 मार्च, 2021 तक सेना भर्ती आयोजित की गई थी। जिसकी लिखित परीक्षा 29 अगस्त, 2021 को आयोजित होनी थी।