गणाई गंगोली:: 12 दिन बाद भी नहीं लग पाया युवा व्यापारी सुराग

 पिथौरागढ़, 21 अगस्त 2021- पिथौरागढ़ के गणाई गंगोली में एक व्यापारी के लापता होने के 12दिन बाद भी उसका सुराग नहीं लग पाया है। आज…

89165df2455800ac688ca22ca0dfc6db

 पिथौरागढ़, 21 अगस्त 2021- पिथौरागढ़ के गणाई गंगोली में एक व्यापारी के लापता होने के 12दिन बाद भी उसका सुराग नहीं लग पाया है।
आज स्थानीय लोगों ने बाजार में प्रदर्शन कर विरोध जताया।

 इस दौरान भारी संख्या में वाहन फंसे रहे। जिससे यात्रियों को भी परेशानी से जूझना पड़ा।शनिवार को गणाई गंगोली में क्षेत्र के कई गांवों के लोग एकत्रित हुए व सड़क पर जाम लगाया। 

 सभा में लोगों ने कहा पुलिस पर लापता व्यापारी के मामले को हल्के में लेने के आरोप लगाए। कहा पिछले 12 दिनों से गुम हुए व्यापारी संतोष मेहता का पता पुलिस नहीं लगा सकी है। कहा कि वह थल तक अपने दोस्तों के साथ आया था,उसके बाद उसका पता नहीं लग सका है।
इस दौरान विधायक मीना गंगोला ने कहा कि इस मामले में एसपी से त्वरित कार्रवाई को कहा गया है।

प्रदर्शनकारियों के आक्रोश के बाद मौके पर एसडीएम भगत सिंह फोनिया, सीओ राजेंद्र सिंह रौतेला ,सुनील पाण्डे मौके पर पहुंचे ।उन्होंने प्रदर्शनकारियों को कार्रवाई का भरोसा दिया। सीओ रौतेला ने 10दिन में प्रकरण के खुलासे की बात कही। 

सभा का संचालन देवेंद्र मेहता ने किया। जिला पंचायत सदस्य चन्दन बाणी, जिला पंचायत सदस्य बसीखेत ढनोलासेरा नेहा बोरा, क्षेत्र पंचायत राजेंद्र उपाध्याय, पूर्व राज्य मंत्री खजान चंद गुडडू इस मौके पर मौजूद थे।

उत्तरा न्यूज के यूट्यूब चैनल को यहां सब्सक्राइब करें