देहरादून। 22 अगस्त 2021- नियुक्ति की मांग को लेकर डायट डीएलएड संघ प्रशिक्षितों का विगत 16 दिनों से चल रहा धरना प्रदर्शन आज त्यौहार के दिन भी जारी रहा। प्रशिक्षितों का कहना था कि बिना रोजगार के त्यौहार कैसे मनाया जा सकता है। कहा कि सरकार मजबूरी की बात कहकर अपनी जिम्मेदारियों से बचती फिर रही है।
डायट संघ द्वारा आज रक्षाबंधन पर्व पर पोस्टर अभियान चलाया जिसका प्रदर्शन परेड ग्राउंड, विधानसभा, बलवीर रोड पर किया गया। पोस्टर अभियान द्वारा सरकार व विभाग द्वारा नियुक्ति प्रक्रिया में हो रही लेट लतीफी पर तंज किया गया। कहा कि निदेशालय में नियुक्ति प्रक्रिया लेटलतीफी से चल रही है।
पोस्टर अभियान बलवीर रोड, परेड ग्राउंड, करनपुर, विधानसभा रुट के वाहनों में वाहन स्वामियों से अनुमति के माध्यम से आदि स्थानों में टेम्पो, रिक्शा, कोचिंग में लगाकर की गई जिसमें डायट महिला साथियों गुंजन, सिमर, नीति, अरमीना, पूजा आदि के साथ समस्त संघ में धर्मेंद्र, अमित, दीपक, पंकज, गौरव, देवेश जोशी सहित अन्य साथियों ने प्रतिभाग किया।
मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र से आई डायट की महिला प्रशिक्षित सिमर का कहना है कि इस रक्षाबंधन रक्षा का त्यौहार है और विगत वर्ष शिक्षामंत्री को राखी बांधकर उनसे अपनी खुशियों स्वरूप नियुक्ति की मांग की थी। शिक्षा मंत्री ने आशीर्वाद स्वरूप आश्वासन भी दिया था कि जल्दी ही आपकी नियुक्ति आपको दी जाएगी।
परन्तु एक वर्ष बीत जाने पर भी स्थिति जस की तस बनी हुई है। इसलिए आज रक्षाबंधन के दिवस पर पोस्टर अभियान चलाकर जन जन तक अपनी बात पहुंचानी है।
महिला प्रशिक्षित गुंजन ने अपना दुख जताते हुए सरकार से गुहार लगाई कि रक्षाबंधन के पवित्र त्यौहार पर अगर हम घर नहीं जा रहे तो आप सोच सकते हैं कि ये नौकरी हमारे लिए कितनी जरूरी है। हम यहां विगत 16 दिन से दिन रात धरना स्थल पर डटे हुए है और हमारी केवल एक मांग और एक आस है कि सरकार हमें जल्दी से जल्दी नियुक्ति प्रदान करें और जिस दिन हमारी नियुक्ति होगी वही दिन हमारे लिए सबसे बड़ा त्यौहार होगा।
प्रदेश सचिव हिमांशु जोशी ने सरकार को रोजगार के वादों को याद दिलाते हुए बोला है कि हमारे होशले पस्त नहीं हुए है और ना ही हो सकते है। यदि विभाग आगामी 24 तक अपने वादे पर अमल नहीं करता तो इसी धरनाक्रम में आगामी 26 अगस्त को पुनः पूरे संख्याबल के साथ जोर शोर से रैली की जाएगी। हमारी एक ही मांग है और उसे पूर्ण कराने में हर सम्भव कार्य किया जाएगा।
आप प्रवक्ता उमा शिशोदिया ने वीडियो के माध्यम से डायट डीएलएड की संघर्ष की कहानी को बताते हुए कहा कि 2 वर्ष की कठिन ट्रेनिंग कराने के बाद शिक्षित बेरोजगारो को अपने हाल पर छोड़ देना सरकार के निकम्मेपन को दर्शाता है। सरकार की प्राथमिकता में रोजगार सबसे पहले होना चाहिए परन्तु 5 वर्ष पूर्ण होने को है परंतु फिर भी सरकार इन शिक्षित बेरोजगारों की कोई सुध नही ले रही।