कूड़ा निस्तारण::: भूमि चयन न होने पर डीएम ने जताई नाराजगी, दिये यह निर्देश

पिथौरागढ़। लिगेसी वेस्ट निस्तारण व ट्रंचिंग ग्राउंड-ठोस अपशिष्ट प्रबंधन को लेकर जिले की नगर पालिका धारचूला, डीडीहाट, नगर पंचायत बेरीनाग और गंगोलीहाट क्षेत्र में अब…

8ddb7db4fe59af111ff56e1bec4225f8

पिथौरागढ़। लिगेसी वेस्ट निस्तारण व ट्रंचिंग ग्राउंड-ठोस अपशिष्ट प्रबंधन को लेकर जिले की नगर पालिका धारचूला, डीडीहाट, नगर पंचायत बेरीनाग और गंगोलीहाट क्षेत्र में अब तक भूमि चयन न करने तथा पिथौरागढ़ नगर पालिका क्षेत्र अन्तर्गत भूमि चयन के बाद भी कार्य न किए जाने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी जताई है। 

उन्होंने संबंधित नगर निकाय क्षेत्र के अधिशासी अधिकारियों को चेतावनी देते हुए एक सप्ताह के भीतर भूमि का चयन कर उचित कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि विभागीय कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही व हीलाहवाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

पांचों नगर निकाय क्षेत्रों में लिगेसी वेस्ट निस्तारण व ठोस अपशिष्ट प्रबंधन को लेकर की जा रही कार्यवाही के संबंध में समीक्षा बैठक लेते हुए मंगलवार को जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने कहा कि ट्रंचिंग ग्राउंड व ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के लिए नगर निकाय क्षेत्रों में भूमि के चयन में यदि किसी भी प्रकार की समस्या आ रही है तो वह संबंधित क्षेत्र के उपजिलाधिकारी और वन विभाग से समन्वय स्थापित कर भूमि का चयन कर कार्यवाही सुनिश्चित करें। 

बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी विनय कुमार भार्गव, अपर जिलाधिकारी फिंचा राम चौहान, संयुक्त मजिस्ट्रेट पिथौरागढ़ नंदन कुमार समेत सभी नगर निकाय के अधिशासी अधिकारी व अन्य स्टाफ मौजूद था।