उत्तराखण्ड की नेहा बैठी केबीसी की हॉट सीट पर, जीते 12.5 लाख

 नकुल पंत  लोकप्रिय टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति में उत्तराखण्ड की नेहा ने 12.5 लाख रूपये जीते है। नेहा ने केबीसी में महानायक अमिताभ बच्चन…

33139a7d6fe18b19773a2c35797f3251

 नकुल पंत 

लोकप्रिय टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति में उत्तराखण्ड की नेहा ने 12.5 लाख रूपये जीते है। नेहा ने केबीसी में महानायक अमिताभ बच्चन के 12 सवालों के सही जबाब दिये और इस तरह से उन्होने 12.5 लाख रूपये इस शो से जीते। 

नेहा चम्पावत के सिप्टी स्थित पशु अस्पताल में पशु चिकित्सक है। उन्होनें अपनी सफलता का श्रेय अपने ससुर प्रदीप कुमार जोशी को दिया। और अमिताभ बच्चन ने केबीसी में जीते 12.5 लाख का चैक डॉ नेहा के कहने पर उनके ससुर के हाथों में दिया। नेहा ने अमिताभ बच्चन से उनके ससुर को केबीसी की हॉट सीट पर बिठाने का अनुरोध किया और अमि​ताभ बच्चन ने उनके ससुर प्रदीप कुमार जोशी को हॉट सीट पर बैठाया। 

डॉ नेहा ने अपनी सफलता का श्रेय ससुर प्रदीप कुमार जोशी को देते हुए कहा कि वह उनकी प्रेरणा के कारण ही केबीसी 13 में भाग ले सकी। कहा कि मैं अपने ससुर की वजह से केबीसी 13 में आई और यह सम्मान पा सकी।