​क्रिकेटर एकता बिष्ट का आस्टेलिया दौरे के लिये हुआ चयन, खेल प्रेमियों में हर्ष

ऑस्ट्रेलिया में भारत महिला के आगामी दौरे के लिये अल्मोड़ा की क्रिकेटर एकता बिष्ट का चयन होने से खेल प्रेमियों में हर्ष का माहौल है।…

f4ec0508322d9fec346179d68d4de4ac

ऑस्ट्रेलिया में भारत महिला के आगामी दौरे के लिये अल्मोड़ा की क्रिकेटर एकता बिष्ट का चयन होने से खेल प्रेमियों में हर्ष का माहौल है। गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने कल ऑस्ट्रेलिया में भारत महिला के आगामी दौरे के लिए टीम की घोषणा कर दी थी और इसमें अल्मोड़ा की क्रिकेटर एकता बिष्ट का नाम भी शामिल है। 

अल्मोड़ा की क्रिकेटर एकता बिष्ट वैसे तो किसी परिचय की मोहताज नही है। जून 2011 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 क्रिकेट से एकता बिष्ट ने अंतरराष्ट्रीय कैरियर की शुरुआत की। इसके साथ ही जुलाई 2011 में वनडे क्रिकेट और अगस्त 2014 में एकता ने अपने टेस्ट क्रिकेट की शुरूवात की। 
एकता टी-20 ने विश्व कप क्वालीफायर में हैट्रिक ली थी,ऐसा कारनामा करने वाली वह पहली भारतीय महिला गेंदबाज हैं। एकता  वनडे विश्व कप क्वालीफायर और वन डे विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ 5-5 विकेट लेने वाली इकलौती महिला गेंदबाज है।

इस दौरे में भ्भारतीय ​टीम तीन एकदिवसीय मैच, 3 टी-20 मैच और एक टेस्ट मैच खेलेगी। एकमात्र टेस्ट मैच पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट एसोसिएशन के ग्राउंड पर्थ में खेला जायेगा। 

शीर्ष क्रम की बल्लेबाज प्रिया पुनिया, विकेटकीपर इंद्राणी रॉय, मध्यम गति की तेज गेंदबाज अरुंधति रेड्डी और स्पिनर राधा यादव को इस बार टीम में जगह नही मिली है। 

टीम अगस्त माह के अंत में ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होगी और आस्टेलिया में कोरोना वायरस प्रोटॉकाल के तहत 14 दिनो के लिये क्वांरटीन किया जायेगा। 3 एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला 19 सितंबर से सिडनी में शुरू होगी। दूसरा मैच 22 सितंबर को मेलबर्न में और तीसरा मैच भी मेलबर्न में 24 सितंबर को खेला जायेगा। इसके बाद पर्थ में भारतीय टीम अपना पहला डे नाइट टेस्ट मैच खेलेगी, यह टेस्ट 30 सिंतबर से 3 अक्टूबर तक खेला जायेगा सिडनी में 7, 9 और 11 अक्टूबर को टी-20 मैच खेला जायेगा। 

टेस्ट और एकदिवसीय श्रृंखला के लिए भारतीय महिला टीम में मिताली राज (कप्तान), हरमनप्रीत कौर (उप-कप्तान), स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, पूनम राउत, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, यास्तिका भाटिया, तानिया भाटिया ( विकेटकीपर), शिखा पांडे, झूलन गोस्वामी, मेघना सिंह, पूजा वस्त्राकर, राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव, ऋचा घोष, एकता बिष्ट ​शामिल है। 

भारत महिला टी-20 टीम में हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, यास्तिका भाटिया, शिखा पांडे, मेघना सिंह, पूजा वस्त्राकर, राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव, ऋचा घोष (विकेटकीपर), हरलीन देओल, अरुंधति रेड्डी, राधा यादव, रेणुका सिंह ठाकुर शामिल है। 

एकता बिष्ट के चयन पर विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहानख् पूर्व विधायक मनोज तिवारी, पूर्व विधायक कैलाश शर्मा, बीएस मनकोटी, रामअवतार, प्रशांत जोशी, हेम तिवारी, भैरव गोस्वामी आदि खेल प्रेमियों ने खुशी जताई है।