Almora:खत्याड़ी में हुई बीजेपी हवालबाग मंडल की राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान कार्यशाला

  अल्मोड़ा, 25 अगस्त 2021- राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान के तहत हवालबाग मंडल कि कार्यशाला बुधवार को  खत्याड़ी में आयोजित की गई । अध्यक्षता मंडल…

e0a9be5763fac6eb3de7a1d145f21cca
 

अल्मोड़ा, 25 अगस्त 2021- राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान के तहत हवालबाग मंडल कि कार्यशाला बुधवार को  खत्याड़ी में आयोजित की गई ।
अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष प्रकाश बिष्ट ने की ।
इस मौके पर  जिला अध्यक्ष रवि रौतेला ने सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया ।
मुख्य वक्ता के रूप में जिला सहकारी बैंक के डायरेक्टर विनीत बिष्ट ने सभी को कोरोना के प्रति जागरूक किया ।
 बेस अस्पताल में कार्यरत आनंद मेहता ने सभी को स्वस्थ रहने तथा कोरोना महामारी से बचाव के तरीके बताएं एवं योग शिक्षक गिरीश अधिकारी  ने सभी को योग के आसनों की जानकारी दी।

 कार्यक्रम का संचालन महामंत्री मदन बिष्ट ने किया इस कार्यक्रम में किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष हरीश कनवाल ,ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष कैलाश नाथ गोस्वामी  ,महिला मोर्चा अध्यक्ष  गीता जोशी, युवा मोर्चा अध्यक्ष राहुल बोहरा , महिला मोर्चा जिला मंत्री रेखा  ,कमला भंडारी ,पूर्व अध्यक्ष मोहन चौहान, शक्ति केंद्रों के संयोजक गंगा सिंह बिष्ट, प्रकाश जोशी, सुन्दर सिंह, चंदन रावत, मनीष बिष्ट ,नीरज नेगी ,लक्ष्मण सिंह, हेम भंडारी ,सहित प्रत्येक बूथ से स्वास्थ्य स्वयंसेवक उपस्थित थे।