हिमाद्री हंस हैंडलूम में बुनकरों को सेवानिवृति पर दी गई विदाई

डीनापानी स्थित हिमाद्री हंस हैंडलूम में 22 महिला बुनकरों की सेवानिवृत आयु सीमा पार कर जाने के बाद उनका विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस…

d902ed882cd426ba782f6a283757b957

डीनापानी स्थित हिमाद्री हंस हैंडलूम में 22 महिला बुनकरों की सेवानिवृत आयु सीमा पार कर जाने के बाद उनका विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर उन्हे ग्रेच्युटी की धनराशि का चैक भी प्रदान किया गया। 

जिन महिला बुनकरों का विदाई समारोह आयोजित किया गया वह विगत जुलाई माह में सेवानिवृत हो चुके थे। हिमाद्रि हंस हैंडलूम अल्मोड़ा में आयोजित विदाई समारोह के मौके पर पर समारोह के मुख्य अतिथि सीईओ संदीप कपूर ने महिलाओं के योगदान की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की । साथ ही इन महिलाओं को संस्था द्वारा ग्रेच्युटी के चेक भी वितरित किए गए। विदाई समारोह में मुन्नी मेहता, कमला देवी, हिमूली देवी आदि कई लोग मौजूद रहे।