छात्रों ने BSNL कार्यालय के बाहर किया प्रदर्शन

पणजी: BSNL की कमजोर इंटरनेट कनेक्टिविटी होने की वजह से गुस्साए छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया। ये छात्र उत्तरी गोवा के कोडल, सातरेम और डीरोडे गांव…

पणजी: BSNL की कमजोर इंटरनेट कनेक्टिविटी होने की वजह से गुस्साए छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया। ये छात्र उत्तरी गोवा के कोडल, सातरेम और डीरोडे गांव के रहने वाले हैं।

गोवा के वाल्पोई में स्थित बीएसएनएल कार्यालय के बाहर छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया। बता दें कि कोरोना महामारी की वजह से पिछले एक साल से देश के सभी स्कूल ऑनलाइन क्लासेज ही करा रहे हैं। विरोध कर रहे छात्रों का कहना है कि कनेक्टिविटी का मामला उनके लिए नया नहीं है। पिछले शैक्षणिक सत्र में भी उन्होंने ऐसा ही महसूस किया था।

विरोध कर रहे छात्रों ने जानकारी दी कि उन्होंने स्थायी ग्राम पंचायत को पहले ही चिट्ठी लिखकर इस समस्या के बारे में सूचित किया था और पंचायत ने मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत को आगे ये चिट्ठी भेज दी थी। एक छात्र ने बताया कि हमने ग्राम पंचायत को पत्र लिखकर अपनी समस्या बताई और उन्होंने वो चिट्ठी मुख्यमंत्री तक पहुंचाई लेकिन, आजतक इस समस्या का स्थायी समाधान नहीं हो पाया है।

छात्रों ने आगे बताया कि उन्होंने बीएसएनएल कार्यालय को दो दिन का समय दिया है, अगर अगले दो दिनों में समस्या का समाधान नहीं होता है तो वो फिर से कार्यालय आएंगे। छात्र ने बताया कि इस इलाके में तीन गांव हैं, जहां बीएसएनएल की कोई रेंज नहीं है, मेरे पास कोई वाहन नहीं है। मैं सुबह लोगों से लिफ्ट लेता हूं और नेटवर्क के लिए 15 किमी का रास्ता तय करता हूं। ऐसे में ऑनलाइन क्लास में उपस्थित होना मुश्किल हो जाता है। एख दूसरे छात्र ने बताया कि हमें इंतजार करते हुए बहुत लंबा समय हो दया है और अब तक कोई समाधान नहीं निकला है।