Central Jail में नशे की सप्लाई, हेड वार्डन गिरफ्तार

  लुधियाना। सेंट्रल जेल में नशे से लेकर मोबाइल फोन और अन्य सामग्री मिलने का सिलसिला जा रही है। खास बात यह है कि इस तरह…


 

लुधियाना। सेंट्रल जेल में नशे से लेकर मोबाइल फोन और अन्य सामग्री मिलने का सिलसिला जा रही है। खास बात यह है कि इस तरह की प्रतिबंधित सामग्री कैदियों और विचारीधीन कैदियों तक पहुंचाने में जेल के कर्मचारी शामिल हैं। सेंट्रल जेल में जांच के दौरान एक ऐसा ही मामला सामने आया जिसमें जेल का हेडवार्डन ही कैदियों तक जर्दा पहुंचा रहा था।

जेल के सहायक सुपरिंटेंडेंट की शिकायत पर थाना डिवीजन नंबर सात में मामला दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। केंद्रीय जेल के सहायक सुपरिंटेंडेंट सुखदेव सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि दो जुलाई को जेल में औचक तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान जेल के हेड वार्डन मक्खन सिंह की भी तलाशी ली गई। इस दौरान आरोपित से 70 ग्राम जर्दा मिला है। उन्होंने बताया कि जेल के अंदर किसी भी कर्मचारी व अन्य को जर्दा रखना जेल नियमों की उल्लंघना है।

पुलिस ने सहायक जेल सुपरिंटेंडेंट की शिकायत पर आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया है। जेल प्रशासन को शक है कि आरोपित इस जर्दे को कैदियों तक पहुंचा रहा था। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है और इस मामले की जांच में जुटी है।

दहेज के लिए प्रताड़ित करने के मामले में वुमेन सेल ने पति गगनदीप व ससुर बिहारी लाल के खिलाफ मामला दर्ज किया है। किरनबाला ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि गगनदीप के साथ उसकी शादी 2018 में हुई । तब वह और उसका परिवार लगातार दहेज लाने के लिए दबाव डाल रहा था। वह जब मना करती थी तो उसके साथ मारपीट की जाती थी। पुलिस ने अब जांच के बाद पति गगनदीप व ससुर बिहारी लाल पर दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज किया है। पुलिस ने अभी इस मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं किया है।