अल्मोड़ा, 02 मार्च 2021अल्मोड़ा (Almora)। जय मां विंध्यवासिनी प्रीमियर लीग का समापन हो गया है। फाइनल मैच टीम ढौरा ने एकतरफा मुकाबले में अपने नाम किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवरों में टीम ढौरा ने टीम पलना के सामने 188 रन का लक्ष्य रखा, लक्ष्य का पीछा करते हुए पलना की पूरी टीम

अल्मोड़ा, 02 मार्च 2021अल्मोड़ा (Almora)। जय मां विंध्यवासिनी प्रीमियर लीग का समापन हो गया है। फाइनल मैच टीम ढौरा ने एकतरफा मुकाबले में अपने नाम…

अभी अभी Archives - Page 166 Of 1264 - उत्तरा न्यूज

अल्मोड़ा, 02 मार्च 2021
अल्मोड़ा
(Almora) जय मां विंध्यवासिनी प्रीमियर लीग का समापन हो गया है। फाइनल मैच टीम ढौरा ने एकतरफा मुकाबले में अपने नाम किया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवरों में टीम ढौरा ने टीम पलना के सामने 188 रन का लक्ष्य रखा, लक्ष्य का पीछा करते हुए पलना की पूरी टीम 90 रनों पर ऑल आउट हो गई और एकतरफा फाइनल मैच को 97 रनों से पराजित हो गई। मैन ऑफ द मै हेमू, मैन ऑफ द सीरीज पंकज को दिया गया।

यह भी पढ़े…..

Almora- प्रख्यात कवि व शायर तफ्फजुल खान की धर्म पत्नी इशरत खान का निधन

अपने संबोधन में मुख्य अतिथि बिट्टू कर्नाटक ने कहा कि आज तनाव वाले जीवन में युवाओं को शारीरिक दक्षता वाले खेलों में प्रतिभाग करना होगा। जिससे युवा शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ होकर जीवन में आगे बढ़ सके और बुरी आदतों से दूर रह सके। उन्होंने विजेता व उपविजेता खिलाड़ियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

यह भी पढ़े…..


Almora- जिला विकास प्राधिकरण से जनता त्रस्त, सर्वदलीय संघर्ष समिति ने दिया धरना

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से टीका सिंह बिष्ट, महेश सिंह बिष्ट, सरपंच गोपाल सिंह, शंकर जोशी, धीरज सिंह, सोनू, विनोद, ललित टम्टा प्रधान प्रतिनिधि, पप्पू, राजेन्द्र सिंह, अनूप बिष्ट, बसंत जोशी, बची सिंह, हरीश सिजवाली, जीवन, किशोर, किशन सिंह, पुष्कर, अमरनाथ सिंह, पंकज सिंह, हिम्मत सिंह, बबलू बोरा, हिमांशु सतवाल, जीवन सिंह, वीरेंद्र सिंह, नंदन फर्त्याल, हेम कुमार, मोहन, नन्दकिशोर सिंह, नवीन सिंह, चंद्रशेखर बोरा समेत कई खेलप्रेमी मौजूद थे।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/