युवा दिवस पर आयोजित मैराथन में युवाओं ने लगाई एकता की दौड़

भतरोंजखान /भिकियासैंण । युवा दिवस के मौके पर भतरोजखान से सिनौड़ा तक आयोजित युवा मैराथन दौड़ में 132 युवाओं ने दमखम दिखाया|13 किमी की दौड़ को…

IMG 20190112 WA0089
IMG 20190112 WA0090
photo -uttranews
प्रमोद पंत / चन्द्रशेखर सनवाल

भतरोंजखान /भिकियासैंण । युवा दिवस के मौके पर भतरोजखान से सिनौड़ा तक आयोजित युवा मैराथन दौड़ में 132 युवाओं ने दमखम दिखाया|13 किमी की दौड़ को चौखुटिया के धावक मनीष पांडे ने 40 मिनट में पूरा कर प्रथम स्थान प्राप्त किया|सिनौड़ा में उपजिलाधिकारी ने अव्वल रहे प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया|

IMG 20190112 WA0089
photo -uttranews

शनिवार को भतरोजखान चौराहे से दौड़ को उपजिलाधिकारी अभय प्रतापसिंह, सीओ रानीखेत बीरसिंह,जिपंस तल्ला सल्ट हंसा नेगी ने हरी झंडी दिखाकर सिनौड़ा की ओर रवाना किया|दौड़ में मनीष पांडे चौखुटिया प्रथम, गिरीशराम अल्मोड़ा द्वितीय, गोपाल लमगड़िया रूद्रपुर तृतीय, राहुल बोरा रानीखेत चतुर्थ,रजत अल्मोड़ा पंचम स्थान पर रहा|दौड़ को समापन स्थल सिनौड़ा मे आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित कर उपजिलाधिकारी कहा नशे के खिलाफ जागरूकता हेतु सम्पन्न मैराथन दौड़ में युवाओं का उत्साह प्रसंशनीय है|उन्होंने कहा समाज में लगातार बढ़ रहे नशाखोरी से युवा पीढ़ी प्रभावित हो रही है इसके लिये जागरूकता लाने के लिये एकजूटता से प्रयास आवश्यक हैं|सीओ बीरसिंह ने कहा अल्मोड़ा पुलिस ने पूरे जनपद में नशे के खिलाफ अभियान शुरू किया गया उन्होने युवाओं से नशे से जीवनभर दूर रहने का आह्वान किया|उपजिलाधिकारी ने अब्बल रहे कुल पंद्रह धावकों को नगद व स्मृति चिन्ह प्रदान कर पुरस्कृत किया|कार्यक्रम के आयोजक जिपंस मोहनरी प्रकाश जोशी ने मैराथन को सम्पन्न कराने में सहयोग के लिये सभी का आभार जताया|इस मौके पर बीईओ हिंमाशु नौगाई, पीडी तिवाड़ी,बालादक्त शर्मा, त्रिलोकसिंह भंडारी, लालसिंह, देवगिरी, धर्मवीर सौलंकी,राजीव उप्रेती,इंद्रसिंह ढैला,मदन मेहरा, निर्मला शर्मा ,ललित नारायणसिंह आदि मौजूद रहे