Bhowali: कोरोना वैक्सीन (corona vaccine) उपलब्ध कराने को पालिकाध्यक्ष ने डीएम व सीएमओ को लिखा पत्र

भवाली, 05 जून 2021नगर पालिकाध्यक्ष संजय वर्मा ने भवाली में 18 से 45 आयु वर्ग के युवाओं के टीकाकरण (corona vaccine) शुरू किए जाने के…

corona vaccine

भवाली, 05 जून 2021
नगर पालिकाध्यक्ष संजय वर्मा ने भवाली में 18 से 45 आयु वर्ग के युवाओं के टीकाकरण (corona vaccine)
शुरू किए जाने के संबंध में जिलाधिकारी और मुख्य चिकित्सा अधिकारी नैनीताल को पत्र लिखा है।

पत्र के माध्यम से उन्होंने कहा कि नगर पालिका परिषद भवाली सीमा के अंतर्गत एक मात्र सरकारी अस्पताल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवाली है। जिसमें 45 से अधिक आयु वर्ग के करीब 4500 लोगों को कोरोना वैक्सीन (corona vaccine) की दोनों डोज लग चुकी है। साथ ही नगर में 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले लोगों का वैक्सीनेशन लगभग हो चुका है। पत्र में उन्होंने कहा कि भवाली में एकमात्र अस्पताल होने के कारण दूरदराज के ग्रामीण यहां आकर टीका लगवा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि भवाली में अब तक 18 वर्ष से 44 वर्ष आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण शुरू नहीं हुआ है। उन्होंने जिलाधिकारी और मुख्य चिकित्साधिकारी से युवाओं के वैक्शीनेशन के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवाली को कोरोना वैक्सीन (corona vaccine) उपलब्ध कराने की मांग की है ताकि भवाली और उसके आसपास के लोगों का वैक्सीनेशन जल्द प्रारंभ किया जा सके।