बागेश्वर में धीमी पड़ी कोरोना (corona) की रफ्तार, 7 नये केस

बागेश्वर, 5 जून 2021 बागेश्वर (Bageshwar ) जनपद में कोरोना (corona) वायरस संक्रमण की बढ़ती रफ्तार अब धीरे—धीरे कम हो रही है। बीते 24 घंटे…

corona

बागेश्वर, 5 जून 2021

बागेश्वर (Bageshwar ) जनपद में कोरोना (corona) वायरस संक्रमण की बढ़ती रफ्तार अब धीरे—धीरे कम हो रही है। बीते 24 घंटे में 7 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। जबकि 37 मरीजो को आज डिस्चार्ज कर दिया गया।


बागेश्वर के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 बी0डी0जोशी ने बताया कि बागेश्वर जिले में पिछले 24 घंटे में 7 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है।


शनिवार को कोरोना (corona) वायरस संक्रमण की जांच के लिये 80 सैंपल भेजे गये। अभी तक कुल 94542 सैंपल जांच के लिये भेजे गये है, इ​नमें से 5907 सैंपल कोरोना पॉजिटिव आये है।


बागेश्वर जनपद में अभी तक 5430 मरीज स्वस्थ हो चुके है। जनपद में एक्टिव केस 428 है। 428 एक्टिव केस में से 23 को उपचार के लिये कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि 405 होम आईसोलशन में हैं। बागेश्वर जिले में 49 लोग कोरोना वायरस संक्रमण के कारण दम तोड़ चुके है।