Uttarakhand में घट रहा कोरोना संक्रमण, जानें आज का हाल

देहरादून। 04 जून 2021- उत्तराखंड राज्य (Uttarakhand) में बीते 24 घंटे में 892 नये संक्रमित प्रदेश भर में सामने आये हैं और 43 कोरोना संक्रमितों…

Corona

देहरादून। 04 जून 2021- उत्तराखंड राज्य (Uttarakhand) में बीते 24 घंटे में 892 नये संक्रमित प्रदेश भर में सामने आये हैं और 43 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। राज्य में आज 4006 कोरोना संक्रमित स्वस्थ भी हुए है।

जूही चावला पर कोर्ट ने लगाया 20 लाख का जुर्माना, 5G टेक्नोलॉजी (5G Technology) पर दायर की थी याचिका

राज्य में वर्तमान तक 332959 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है जिसमें 301128 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं। राज्य में आज तक 6631 कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हो चुकी है। वर्तमान में कुल एक्टिव केसों की संख्या 19283 है।

IMG 20210604 WA0022

उपनल (UPNL) के माध्यम से निकली नई भर्तियां, करें आवेदन

आज अल्मोडा में 54, बागेश्वर में 15, चमोली में 54, चंपावत में 23 , देहरादून में 203, हरिद्वार में 112, नैनीताल में 127, पौड़ी में 44 पिथौरागढ़ में 51, रूदप्रयाग में 33, टिहरी में 46, उधम सिंह नगर में 76 और उत्तरकाशी में 12 नये लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है।

Almora- अगर आपके पास भी है एंटीक व ब्रिटिशकालीन (Antique and British) सामान, तो यहां कर सकते है दान