जूही चावला पर कोर्ट ने लगाया 20 लाख का जुर्माना, 5G टेक्नोलॉजी (5G Technology) पर दायर की थी याचिका

दिल्ली। दिल्ली हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति जेआर मिधा की पीठ ने आज 5G टेक्नोलॉजी (5G Technology) से संबंधित, अभिनेत्री जूही चावला द्वारा दर्ज कराई गई याचिका…

Juhi chavla 5G Technology

दिल्ली। दिल्ली हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति जेआर मिधा की पीठ ने आज 5G टेक्नोलॉजी (5G Technology) से संबंधित, अभिनेत्री जूही चावला द्वारा दर्ज कराई गई याचिका पर निर्णय सुनाते हुए याचिका खारिज कर दी है। साथ ही कोर्ट द्वारा अभिनेत्री पर 20 लाख का जुर्माना भी लगा दिया है।

उपनल (UPNL) के माध्यम से निकली नई भर्तियां, करें आवेदन

हाईकोर्ट ने कहा कि 5G टेक्नोलॉजी पर दायर की गई है याचिका मात्र ध्यान आकर्षित करने की योजना प्रतीत होती है जिससे कोर्ट का समय बर्बाद होगा। बताते चलें कि याचिका के माध्यम से यह बात कही गई थी कि 5G वायरलेस तकनीक के इस्तेमाल से इंसानों, पशु पक्षियों, वातावरण को नुकसान पहुंचने का खतरा हो सकता है अतः सरकार तकनीक पर परीक्षण करके ही उसे लागू कराये।

Almora- देश में प्रतिदिन 1 करोड़ लोगों का हो वैक्शीनेशन, कई मांगों को लेकर कांग्रेस ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन