स्टार गायक पवन दीप राजन ने बताया अपना फ्यूचर प्लान

कहा जल्द ही कुमांऊनी गाने और फिल्म पर भी करेंगे कामअल्मोड़ा। उत्तराखंड के स्टार गायक पवन दीप राजन आज अल्मोड़ा में रघुनाथ सिटी माॅल में…

Star singer Pawan Deep Rajan told his future plan

कहा जल्द ही कुमांऊनी गाने और फिल्म पर भी करेंगे काम
अल्मोड़ा। उत्तराखंड के स्टार गायक पवन दीप राजन आज अल्मोड़ा में
रघुनाथ सिटी माॅल में पेंटालून ब्रांड के प्रोमों में पहुंचे। यहां पवन का दीदार करने हजारों युवा पहुंचे थे। पवन ने कार्यक्रम के बाद जैसे ही मंच में गायन शुरु किया तो युवा झूम उठे। इस दौरान पवन ने मीडिया से बात करते हुऐ कहा कि अल्मोड़ा से कई कलाकार निकले हुऐ हैं। पहले एक दो हिन्दी गाना गाने की तैयारी कर रहा हूं इसके बाद पहाड़ी गीतों की तरफ ध्यान दिया जायेगा।उन्होंने कहा कि कुमांऊनी फिल्म मेकिंग का प्रयास भी चल रहा है। इसके गानों में फोक के साथ वह वर्जन भी होगा जो युवाओं को पसंद आएगा। उनके पिता सहित कई प्रशंसक इस दौरान उनके साथ मौजूद रहे। पवन करीब 5 घंटे तक इस स्टोर में रहे और प्रशंसकों के साथ फोटो खिंचवाए।