आल वेदर रोड में जगह जगह जाम लगने से यात्री परेशान

सुभाष ज़ुकरिया चम्पावत। टनकपुर से पिथौरागढ़ आल वेदर रोड में कार्य चलने से जगह जगह जाम लग रहा है।दूर दराज जगहों से यात्रा कर रहे…

IMG 20190111 WA0000

सुभाष ज़ुकरिया

चम्पावत। टनकपुर से पिथौरागढ़ आल वेदर रोड में कार्य चलने से जगह जगह जाम लग रहा है।दूर दराज जगहों से यात्रा कर रहे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जगह-जगह मशीनें लगी है जिससे कहीं पहाड काटे जा रहे हैं तो कहीं पत्थर तोडे जा रहे हैं,लेकिन काम करा रही कंपनी व ठेकेदारो को यात्रियों की परेशानी से कोई मतलब नहीं है, दोनों तरफ कई किलोमीटर लंबा जाम लग रहा है।कार्य स्थल पर ट्रैफिक नियंत्रण के लिए कोई भी कर्मचारी नही है।जिससे गाडियां जाम में फसना आम बात हो गयी है,साथ ही धूल से बचने के लिए पानी छिड़काव की व्यवस्था भी नजर नहीं आ रही है।जाम व धूल के कारण यात्रा करने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ज्यादा समस्या पिथौरागढ जिले के दूर दराज यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए हो रही है, जिस कारण उन्हें होटल की शरण लेनी पड़ रही है।