यहां अनियंत्रित होकर रोडवेज़ की बस गिरी गढ्ढे में चालक की मौत, 26 घायल

डेस्क:- टनकपुर से हरिद्वार जा रही रोडवेज़ की बस अनियंत्रित होकर 15 फीट गहरे गड्ढे में घुस गई | घटना में बस चालक की मौत…

IMG 20190111 WA0023
IMG 20190111 WA0023
photo -sources

डेस्क:- टनकपुर से हरिद्वार जा रही रोडवेज़ की बस अनियंत्रित होकर 15 फीट गहरे गड्ढे में घुस गई | घटना में बस चालक की मौत हो गई। बस सवार 35 यात्रियों में से 26 यात्री घायल हो गए।
घायलों को किच्छा सीएचसी के साथ ही जिला अस्पताल रुद्रपुर में भर्ती कराया गया। वहां से तीन घायलों को सुशीला तिवारी वन चिकित्सालय हल्द्वानी रेफर कर दिया गया। उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

IMG 20190111 WA0024
photo -source

जानकारी के अनुसार रोडवेज बस संख्या यूके 07 पीए 2141 टनकपुर से हरिद्वार जा रही थी। दोपहरबाद चुकटी स्थित टोल बैरियर पार करने के बाद अचानक चालक नियंत्रण खो बैठा और बस सड़क के नीचे उतर लगभग 15 फीट गहरे गड्ढे में घुस लटक गई। इस दौरान एक-दूसरे से टकराकर कई यात्री चोटिल हो गए। वहीं बस के हवा में लटके होने से यात्रियों की चीख पुकार मच गई। इस दौरान वहां से गुजर रहे लोगों ने बाहर निकालने में उनकी मदद की।
सूचना पर एसएचओ किच्छा मोहन चंद्र पांडे भी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र किच्छा व जिला अस्पताल रुद्रपुर भिजवाने में जुट गए।

पता लगा है कि दुर्घटना में घायल बस परिचालक भूपाल सिंह निवासी भवाली, गांधीराम पुत्र राम दिया निवसी रुड़की हरिद्वार, जरनैल निवासी दड़ा फार्म सितारगंज, प्रियांशी गंगवार, पियूष , चंदला गंगवार पत्नी लोकेश कुमार निवासी नानकमत्ता, उर्मिला, गौरी, विशाल ,जसबीर कौर, फुरकान, गुरदीप, जरनैल सिंह, को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र किच्छा में भर्ती कराया गया। जबकि अतीक, परमी देवी, उमेश गीता, संगीता, पायल निवासी खटीमा, रीता, कनिष्का को जिला अस्पताल रुद्रपुर में भर्ती कराया गया है। परिचालक भूपाल सिंह ने मृतक की शिनाख्त बस के चालक दिनेश राम (32) निवासी रीठा साहब लोहाघाट के रूप में की है|