Uttarakhand में घट रहा कोरोना संक्रमण, जानें आज का हाल

02 जून 2021 देहरादून। 2 जून 2021- उत्तराखंड राज्य (Uttarakhand) में बीते 24 घंटे में 1003 नये कोरोना संक्रमित प्रदेश भर में सामने आये हैं…

corona

02 जून 2021

देहरादून। 2 जून 2021- उत्तराखंड राज्य (Uttarakhand) में बीते 24 घंटे में 1003 नये कोरोना संक्रमित प्रदेश भर में सामने आये हैं और 30 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। राज्य में आज 2778 कोरोना संक्रमित स्वस्थ भी हुए है।

यह भी पढ़े….

बड़ी खबर- उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद (Uttarakhand) की 12वीं परीक्षा भी रद्द

bhowali- नरेश पांडे चुने गए प्रांतीय उद्योग व्यापार मण्डल भवाली के निर्विरोध अध्यक्ष

राज्य में वर्तमान तक 331478 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है जिसमें 293768 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं। राज्य में आज तक 6535 कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हो चुकी है। वर्तमान में कुल एक्टिव केसों की संख्या 25366 है। राज्य में रिकवरी दर 88.62 हो गई है।

IMG 20210602 184847

यह भी पढ़े….

बच्चों को Covid-19 से कैसे बचाये, जाने विशेषज्ञों की राय

आज अल्मोड़ा में 64, बागेश्वर में 09, चमोली में 58, चंपावत में 04, देहरादून में 216, हरिद्वार में 171, नैनीताल में 119, पौड़ी गढ़वाल में 57, पिथौरागढ़ में 126, रुद्रप्रयाग में 48, टिहरी गढ़वाल 79, उधम सिंह नगर में 44, उत्तरकाशी में 18 नये लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।

यह भी पढ़े….

Corona- बीमार बेटे की दवा के लिए मजदूर पिता ने चलाई 300 किमी साइकिल, लोगों ने सिस्टम को कोसा

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/videos