सवर्णों को आरक्षण संबंधी बिल पास होने पर भाजपा ने जताई खुशी

अल्मोड़ा : सवर्णो को 10 प्रतिशत आरक्षण देने संबंधी बिल लोक सभा तथा राज्य सभा में पारित हो जाने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर…

एससी/एसटी

अल्मोड़ा : सवर्णो को 10 प्रतिशत आरक्षण देने संबंधी बिल लोक सभा तथा राज्य सभा में पारित हो जाने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर की है | गुरुवार को कार्यकर्ताओं ने मिष्ठान्न वितरण कर जश्न मनाया।और खुशी में आतिशबाजी की|
कार्यकर्ता चौघानपाटा में एकत्रित हुए। उन्होंने आतिशबाजी की और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जताई। इस मौके पर विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान ने कहा कि केंद्र सरकार का फैसला गरीबों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने का काम करेगा। जिलाध्यक्ष गोविंद सिंह पिलख्वाल ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय इतिहास में एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए समाज के तबके को आरक्षण लाभ देने का ऐतिहासिक फैसला किया है। कहा कि भाजपा का उद्देश्य समाज के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को विकास की मुख्य धारा से जोड़ना है। इसी क्रम में देश के प्रधानमंत्री ने यह महत्वपूर्ण कदम उठाया है। इस मौके पर नगर अध्यक्ष कैलाश गुरूरानी, महामंत्री रवि रौतेला, विक्रम सिंह बिष्ट, अनिल शाही, देवाशीष नेगी, जगमोहन बिष्ट, राजीव गुरूरानी, किरन पंत,लोकेश कालाकोटी, तुषारकांत साह, महेश नयाल, मनोज जोशी, मीना भैसोड़ा, मनीष जोशी, गोपाल चौहान समेत अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।