घर के पास काम कर रहा था ग्रामीण, तभी जंगली सुअर ने कर दिया हमला और फिर

अल्मोड़ा- : घर के पास काम कर रहे ग्रामीण पर जंगली सूअर ने घात लगाकर हमला कर दिया| घटना में ग्रामीण बुरी तरह घायल हो…

एससी/एसटी

अल्मोड़ा- : घर के पास काम कर रहे ग्रामीण पर जंगली सूअर ने घात लगाकर हमला कर दिया| घटना में ग्रामीण बुरी तरह घायल हो गया |
घायल की चीख सुन ग्रामीणों के मौके पर पहुंचने से पहले ही सुअर भाग खड़ा हुआ |
मामला विकासखंड धौलादेवी के डसीली गांव का है जहां पूरन राम अपने घर के समीप ही खेत में काम कर रहा था। तभी पास की झाड़ी में छिपे जंगली सुअर ने घात लगाकर पूरन राम पर हमला कर दिया। पूरन पूरन की चीख पुकार सुनकर आस पास के लोग मौके पर पहुंचे। लोगों के पहुंचने तक सुअर भाग चुका था। मौके पर लहूलुहान और अर्ध नग्न पूरन राम पड़ा हुआ था। ग्रामीणों ने बताया कि पूरन राम को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धौलादेवी भेजा है और घटना की सूचना वन विभाग को दे दी है, लोगों ने पीड़ित को मुआवजा देने की मांग की है।