Almora Breaking- क्वारब पुल हुआ क्षतिग्रस्त, बड़े वाहनों को रोका गया

अल्मोड़ा, 1 जून 2021 अल्मोड़ा (Almora) और नैनीताल जिले को जोड़ने वाला क्वारब पुल क्षतिग्रस्त होने की सूचना आ रही है। पुल के बीच में…

रामनगर

अल्मोड़ा, 1 जून 2021

अल्मोड़ा (Almora) और नैनीताल जिले को जोड़ने वाला क्वारब पुल क्षतिग्रस्त होने की सूचना आ रही है। पुल के बीच में गड्ढा होने से बड़े वाहनों के लिये यातायात को बंद कर दिया गया है। एनएच की टीम मौके के लिये रवाना हो गई है।


जानकारी के मुताबिक आज सुबह लोगों ने क्वारब पुल के बीचों बीच एक गड्ढा दिखा और पुल के बीचो बीच बने इस गडढे के कारण बड़े वाहनों के लिये यातायात बंद कर दिया गया। मौके के लिये अधिकारी रवाना हो गये है। वहा जाकर इसके बाद पुल की मरम्मत का कार्य शुरू ​करायेंगे।

यह भी पढ़े….

Almora Breaking- अब जाखनदेवी में आ धमके दो गुलदार, लोगों में दहशत

almora breaking kwarab bridge damaged
क्षतिग्रस्त क्वारब पुल


ज्योलीकोट- घिंघारीघाल एनएच संख्या 109 में इस पुल का बड़ा महत्व है। यह पुल नैनीताल जिले को अल्मोड़ा से जोड़ता है और हल्द्वानी से बागेश्वर और पिथौरागढ़ के​ लिये इस पुल से होकर गुजरना होता है।


एनएच के अवर अभियंता महेश चंद्र जोशी ने बताया कि ऐहतियातन बड़े वाहनों के लिये दोनो ओर से यातायात को बंद कर दिया गया है। कहा कि पुल के बीच में गड्ढा हुआ है इसे जल्द ही रिपेयर करवाकर यातायात को सुचारू कराने का प्रयास किया जायेगा।

यह भी पढ़े….

CBSE 12th Board Exam: परीक्षा रद्द होगी या नहीं, इस तिथि​ को होगा फैसला

उत्तराखण्ड (Uttarakhand) में फिर बढ़ाया गया कोविड कर्फ्यू, ​जानिये कहां मिलेगी छूट

यह भी पढ़े….

Almora- भुवन जोशी हत्याकांड: ग्रामीणों ने चित​ई मंदिर में लगाई गुहार

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/videos