शादी से पहले दुल्हन निकली कोरोना पॉजिटिव (Corona), पीपीई किट में हुई शादी

हिमानी बोहरा, गरमपानी। कोश्या कुटौली तहसील के रामगढ़ ब्लॉक के एक गांव में पीपीई किट पहन कर शादी की सारी रस्में निभाई गई। इस पूरे…

Corona

हिमानी बोहरा, गरमपानी। कोश्या कुटौली तहसील के रामगढ़ ब्लॉक के एक गांव में पीपीई किट पहन कर शादी की सारी रस्में निभाई गई। इस पूरे कोरोना काल (Corona) में तहसील क्षेत्र में पहली शादी ऐसी हुई जिसमें शादी की सारी रस्में पीपीई किट पहन कर संपन्न हुई।

Almora- भुवन जोशी हत्याकांड: ग्रामीणों ने चित​ई मंदिर में लगाई गुहार

सरकार की गाइडलाइन के अनुसार सभी लोगों ने शादी में शामिल होने से पहले अपने कोरोना टेस्ट करवाए, जिसमें वधू पक्ष के सभी लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई लेकिन बधू की रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई थी।

Corona Update- सोमवार को अल्मोड़ा में राहत, 6 नये केस

वहीं शादी की सारी तैयारियां हो चुकी थी जिसके चलते परिवार जन ने प्रशासन से शादी कराने की अनुमति मांगी। जिसके बाद प्रशासन द्वारा वर तथा वधु को मिला कर 20 लोगो को पी पी ई किट पहन कर शादी कराने की अनुमित दे दी गयी। जिसमे स्वास्थ विभाग द्वारा 10 पी पी ई किट प्रदान की गई।

Uttarakhand में घट रहा कोरोना संक्रमण, 1156 नये केस, 44 ने गंवाई जान

वहीं सोमवार को रुद्रपुर से बारात आई और सभी लोगो ने शादी में पी पी ई किट पहन कर प्रशासन के समक्ष विवाह सम्पन कराया। जिसके चलते राजस्व निरीक्षक भुवन भंडारी ने बताया कि शादी के बाद दुल्हन को एक अलग वाहन में ससुराल ले जाया गया, और पूरे परिवार को कोविड नियमो के अनुसार 14 दिन के लिए अनिवार्य रूप से क्वानटीन होना होगा, इस दौरान राजस्व निरीक्षक भुवन भण्डारी, खैरना चौकी के पुलिस हर्षवर्धन सिंह, जितेन्द्र सिंह थापा, पवन ध्यानी आदि लोग मौजूद रहे।

Uttarakhand- शिक्षक भर्ती में देरी पर शिक्षा मंत्री ने दिया यह आश्वासन