सरकार का सिस्टम कोरोना महामारी से लड़ने में रहा फेल- भानु प्रकाश जोशी (UKD)

अल्मोड़ा। उत्तराखंड क्रांति दल (UKD) के अल्मोड़ा विधानसभा प्रभारी भानु प्रकाश जोशी ने प्रदेश सरकार पर कोरोना काल में अव्यवस्थाओं का आरोप लगाते हुए कहा…

अल्मोड़ा। उत्तराखंड क्रांति दल (UKD) के अल्मोड़ा विधानसभा प्रभारी भानु प्रकाश जोशी ने प्रदेश सरकार पर कोरोना काल में अव्यवस्थाओं का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार जनता की भावनाओं के सांथ खिलवाड़ कर रही है। कोरोना माहमारी से जहां पूरा विश्व जूझ रहा है आये दिन हजारों लोग अपनी जान गवा रहे हैं वही सरकार का सिस्टम इस बीमारी से लड़ने में फेल साबित हो रहा है।

उन्होंने RT- PCR जांच कर भी प्रश्न उठाते हुए अपना व्यक्तिगत अनुभव भी साझा किया है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि सरकार कोविड टेस्ट में ऐसी गाइडलाइन बनाये जिससे आम जनमानस के मन से भय खत्म हो जाय। उन्होंने कहा कि सरकार ऐसी व्यवस्था बनाए जिसमे 3 बार RT- PCR टेस्ट की व्यवस्था लागू हो उसके बाद किन्हीं दो रिपोर्ट के आधार पर उसे पॉजिटिव या निगेटिव माना जाय।

उन्होंने आम जनता से भी निवेदन किया है कि आप RT- PCR की पहली रिपोर्ट के आधार पर ही पैनिक न होवें, दुबारा अपना टेस्ट करवाएं उसके पश्चात यदि आपको क्वारन्टीन होने की आवस्यकता हो तो आप खुद को अपने ही घर मे आसोलेट करें।