दुग्ध उत्पादक जोड़े जाएंगे मनरेगा से,डेयरी विकास के निदेशक ने दिए निर्देश

अल्मोड़ा :- डेयरी विकास विभाग के निदेशक प्रकाश चंद्र ने अल्मोड़ा में डेयरी विकास विभाग, दुग्ध संघ, महिला डेयरी विकास, ग्राम्या, आजीविकी सहित अन्य रेखीय…

अल्मोड़ा :- डेयरी विकास विभाग के निदेशक प्रकाश चंद्र ने अल्मोड़ा में डेयरी विकास विभाग, दुग्ध संघ, महिला डेयरी विकास, ग्राम्या, आजीविकी सहित अन्य रेखीय विभागों की समीक्षा बैठक ली | ग्राम्या कार्यालय करबला में अधिकारियों की बैठक लेते हुए उन्होंने दुग्ध संघ के लगभग सात हजार पोरर उत्पादकों(वर्तमान में दूध उपलब्ध कराने वाले उपभोक्ता) को मनरेगा में पंजीकरण कराते हुए शतप्रतिशत जाँब कार्ड उपलब्ध कराने के निर्देश दिए ताकि उन्हें सरकारी योजनाओं व श्रम विभाग की योजनाओं का लाभ मिल सके | उन्होंने सभी विभागों से आपसी समन्वय बनाकर काम करने के निर्देश दिए | उन्होंने कहा कि  तभी 2022 तक काश्तकारों की आय दोगुना करने की सरकार की  मंशा पूरी होगी| उन्होंने सरकारी योजनाओं का व्यापक प्रसार करने को कहा निदेशक प्रकाश चंद्र ने अल्मोड़ा में बद्री गाय बाहुल्य क्षेत्र में एक ग्रोथ सेंटर की स्थापना शीघ्र करने को कहा | इस मौके पर महिला डेयरी के अपर निदेशक एके नेगी, सहायक निदेशक सुनील अधिकारी, ग्राम्या के उप परियोजना निदेशक एसके उपाध्याय, दुग्ध संघ के प्रधान प्रबंधक डा. एलएम जोशी, प्रदीप गुसाई, रीता पांडे, विरेन्द्र बिष्ट, देबकी भोज आदि मौजूद थे |