सड़क पर चलती कार अचानक उतरी सड़क से बाल -बाल बची चार जिंदगियां

पनुवानौला सहयोगी : गरूड़ाबांज से अल्मोड़ा की ओर आ रही एक कार अचानक आरतोला के पास अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में कार…

IMG 20190109 WA0083
IMG 20190109 WA0084
photo-uttranews

पनुवानौला सहयोगी : गरूड़ाबांज से अल्मोड़ा की ओर आ रही एक कार अचानक आरतोला के पास अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में कार में सवार चार लोग चोटिल हो गए| लेकिन शुक्र है कि सभी की जान बच गई |

IMG 20190109 WA0083
photo -uttranews

पता चला है कि कार सवार दूसरे वाहन से अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गए हैं। जानकारी के अनुसार बुधवार को एक कार संख्या यूके-01-टीए-3070 गरूड़ाबांज से अल्मोड़ा की ओर आ रही थी। आरतोला के पास अचानक वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से करीब बीस फिट नीचे जा गिरा। शुक्र है कि वाहन पेड़ों में जाकर अटक गया।