Pithoragarh- कोरोना संकट में मदद को आगे आयी नगरपालिका, इस नंबर पर कर सकते है संपर्क

पिथौरागढ़, 30 मई 2021 पिथौरागढ़ (Pithoragarh)। कोरोना महामारी के इस दौर में जब कोविड कर्फ्यू के कारण दुकानें, रेस्टोंरट व बाजार बहुत ही सीमित समय…

pithoragarh-nagarpalika-came-forward-to-help

पिथौरागढ़, 30 मई 2021

पिथौरागढ़ (Pithoragarh)। कोरोना महामारी के इस दौर में जब कोविड कर्फ्यू के कारण दुकानें, रेस्टोंरट व बाजार बहुत ही सीमित समय के लिए खुल रहे हैं, ऐसे में नगरपालिका परिषद पिथौरागढ़ ने एक महत्वपूर्ण पहल की है।

पालिकाध्यक्ष राजेंद्र सिंह रावत ने बताया कि नगरपालिका क्षेत्र में मेडिकल किट वितरण, सैनेटाइजेशन करने के साथ ही जरूरतमंद गरीब लोगों को भोजन व रहने की सुविधा उपलब्ध कराएगी।


उन्होंने कहा कि नगरपालिका परिषद 3 हजार आइवरमेक्टिन टैबलेट व 1 हजार कोरोना किट का वितरण करेगी। नगर क्षेत्र में इसके वितरण के लिए आंगनबाड़ी केन्द्रों व आशा कार्यकर्तियों की मदद ली जायेगी। इस किट को प्राप्त करने के लिए जरूरतमंद लोग नगरपालिका के सिटी मैनेजर महेन्द्र सिंह बिष्ट से फोन नंबर 9410566262 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा वार्ड-क्षेत्रों में सैनेटाइजेशन के लिए सभासदों से सम्पर्क कर करवाया जा सकता है।


पालिकाध्यक्ष रावत ने बताया कि हर वार्ड में सैनेटाइजेशन मशीन व सैनेटाइजर उपलब्ध करा दिए गये है। सैनेटाइजेशन करवाने या किसी प्रकार की असुविधा होने पर लोग सैनेटाइजेशन सुपरवाइजर विकास कुमार से संपर्क फोन पर 9897135845 संपर्क कर सकते हैं।

साथ ही किसी जरूरतमंद व्यक्ति को अगर रहने की या भोजन की समस्या हो रही है तो उनके लिए निःशुल्क सिल्थाम रैन बसेरा में रहने व भोजन की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इसमें सहायता के लिए नन्दा बल्लभ पांडेय से फोन 9756206166 पर संपर्क किया जा सकता है। पालिकाध्यक्ष ने कहा कि इन सुविधाओं को लेकर को समस्या या शिकायत होने पर लोग खुद उनके फोन नंबर 9997207172 पर संपर्क कर सकते हैं।