ऋषिकेश एम्स में Black fungus के 7 नये मरीज भर्ती ,9 गंवा चुके है जान

ऋषिकेश स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में म्यूकोर माइकोसिस ( Black fungus ) के 7 नये मामले सामने आये है। ब्लैक फंगस के कारण…

black fungus

ऋषिकेश स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में म्यूकोर माइकोसिस ( Black fungus ) के 7 नये मामले सामने आये है। ब्लैक फंगस के कारण ऋषिकेश एम्स में 9 मरीज दम तोड़ चुके है। हालांकि शुक्रवार का अच्छी खबर है कि किसी मरीज की मौत नही हुई।


कोरोना के साथ ही Black fungus
का खतरा लगातार बढ़ रहा है। और राज्य में ऋषिकेश स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भी ब्लैक फंगस के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। आज के दिन यानि शुक्रवार 28 मई को ब्लैक फंगस के 7 सात नए मरीज भर्ती किए गए है। एम्स ऋषिकेश में ही ब्लैक फंगस के कारण 9 लोग अपनी जान से हाथ गंवा बैठे है।


अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के पीआरओ हरीश थपलियाल ने जानकारी दी कि शुक्रवार शाम 5 बजे तक ब्लैक फंगस के 7 नये मरीज सामने आने के बाद ब्लैक फंगस के कुल मामलों की संख्या 117 पहुंच गई हैं। अलबत्ता इस समय अवधि तक किसी भी मरीज की मृत्यु की सूचना नही थी। वही 2 मरीजों को उपचार के बाद डिस्चार्ज भी किया जा चुका है।


अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में Black fungus के 106 मरीज भर्ती हैं। ​जबकि 9 लोगों की मौत हो चुकी है और दो लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।