कार काली नदी में गिरी एक की मौत

पिथौरागढ़। धारचूला क्षेत्र में तवाघाट के पास एक अल्टो कार काली नदी में गिर गई। कार चला रहा व्यक्ति भी नदी में डूबा मिला। क्षेत्र…

पिथौरागढ़। धारचूला क्षेत्र में तवाघाट के पास एक अल्टो कार काली नदी में गिर गई। कार चला रहा व्यक्ति भी नदी में डूबा मिला। क्षेत्र के गरगवा गांव के ग्राम प्रधान ने मंगलवार को पुलिस को घटना की सूचना दी। इस पर पुलिस व एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहंुची। पुलिस के अनुसार बिना नंबर की एक अल्टो कार सड़क से करीब 30 मीटर नीचे काली नदी में गिरी थी। कार का चालक भी गहरे पानी में डूबा हुआ था, उसे मृत अवस्था में नदी से बाहर निकाला गया। उसकी पहचान गरगवा गांव निवासी होशियार सिंह पुत्र हीरा सिंह के रूप में हुई। मृतक का पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय पिथौरागढ़ लाया गया है। माना जा जा रहा है कि सोमवार रात में किसी समय यह हादसा हुआ। पुलिस मामले की जांच कर रही है।