शाबाश गुड़िया-:अल्मोड़ा की मंजरी ने पास की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा,जेआरएफ की परीक्षा भी की उत्तीर्ण

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा की त्यूनरा मुहल्ला निवासी मंजरी तिवारी ने राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा(नेट) की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है। मंजरी ने कनिष्ठ शोध फैलोशिप(जेआरएफ) की परीक्षा…

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा की त्यूनरा मुहल्ला निवासी मंजरी तिवारी ने राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा(नेट) की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है। मंजरी ने कनिष्ठ शोध फैलोशिप(जेआरएफ) की परीक्षा भी पास की है।
गणेश दत्त तिवारी की पुत्री मंजरी ने दोनोे परीक्षाओं में 60.67 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। उनके दादाजी देवी दत्त तिवारी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रहे हैं। मूल रूप से डोबा हवालबाग निवासी गणेश दत्त तिवारी जलनिगम में कार्यरत हैं। मंजरी ने हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा अल्मोड़ा से ही उत्तीर्ण की। अभी वह दिल्ली में अध्यापन करती हैं। मंजरी ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपनी बुआ डा.हेमलता तिवारी को दिया है।साथ ही सभी परिजनों को प्रेरणास्रोत बताया है। उन्होंने कहा कि सफलता का मार्ग कभी भी शार्टकट नहीं होता है। नियमित और सतत अध्ययन के बाद ही सफलता की अंतिम सीढ़ी पार की जा सकती है। उनके द्वारा नेट परीक्षा पास किए जाने पर उनके परिजनों व शुभचिंतकों ने हर्ष जताते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।