अल्मोड़ा के इस क्षेत्र में कई महिनों से भटक रहा था व्यक्ति, इस स्थान पर मिला शव

पनुवानौला सहयोगी :-भनोली तहसील क्षेत्र के पनुवानौला के समीप चामी गांव के पास एक अज्ञात शव बरामद हुआ है यह व्यक्ति पिछले कुछ दिनों से…

पनुवानौला सहयोगी :-भनोली तहसील क्षेत्र के पनुवानौला के समीप चामी गांव के पास एक अज्ञात शव बरामद हुआ है यह व्यक्ति पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र में घूम रहा था| शव करीब 40 वर्षीय व्यक्ति का बताया जा रहा है |
चामी के ग्राम प्रधान दीवान सिंह की सूचना पर पटवारी पनुवानौला मनोज घटना स्थल पर पहुंचे |
पटवारी गरजोला ने बताया कि पंचनामे की प्रक्रिया पूरी करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए शव को अल्मोड़ा भेजा जायेगा। शव किसका है अभी तक कुछ जानकारी नही मिली पर बताया जा रहा है कि यह व्यक्ति दिमागी रूप से कमजोर था व विगत 7-8 महीने से वह आरतोला,गुरडाबाज आदि स्थानों पर दिखाई देता था कल रात की ठंड से इसकी मौत हुई होगी।