अल्मोड़ा में नए साल की पहली बर्फबारी, तस्वीरें मोह लेंगी मन, ऊंचे क्षेत्रों में बर्फ से लकदक हुई पहाड़ियां पढ़ें पूरी खबर

यहां देखिए वीडियो पनुवानौला(अल्मोड़ा) :- लंबे इंतजार के बाद ही सही नए साल में अल्मोड़ा में कुदरत ने मेहरबानी कर ही दी है. रविवार को…

IMG 20190107 WA0024

यहां देखिए वीडियो

पनुवानौला(अल्मोड़ा) :- लंबे इंतजार के बाद ही सही नए साल में अल्मोड़ा में कुदरत ने मेहरबानी कर ही दी है. रविवार को ऊंचाई वाले क्षेत्रों में खूब बर्फबारी हुई जिस कारण जिले के ऊंचाई वाला पहाड़ियाें में चांदी की परत बिछ गई है |

IMG 20190107 WA0032

एेसा लग रहा है मानो पहाड़ की ऊंची चोटियों का श्रृंगार करने खुद कुदरत सामने आई हो| अल्मोड़ा के मिरतोला, शौकियाथल, वृद्ध जोगेश्वर, धानाचूली, शहर फाटक सहित कई अन्य ऊंचाई वाले क्षेत्रों में सीजन की पहली बर्फबारी हुई, जागेश्वर धाम में भी हल्की बर्फबारी की सूचना है | मालूम हो जाड़ो के इस सीजन भर पहाड़ के लोग भरपूर बारिश व बर्फबारी का इंतजार कर रहे थे अब जाकर कुदरत ने लोगों की उम्मीदों को पूरा किया है |

IMG 20190107 WA0023