Almora- मंत्री रेखा आर्या ने की कोविड संक्रमण रोकथाम एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा

अल्मोड़ा। 25 मई, 2021- अल्मोड़ा जनपद (Almora) की कोविड प्रभारी मंत्री/महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने वर्चुअल माध्यम से जनपद मे कोविड…

almora-mantri-rekha-arya-ne-ki-samiksha

अल्मोड़ा। 25 मई, 2021- अल्मोड़ा जनपद (Almora) की कोविड प्रभारी मंत्री/महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने वर्चुअल माध्यम से जनपद मे कोविड संक्रमण की रोकथाम एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा की।

उन्होंने कहा कि हमें बच्चों को कोरोना संक्रमण से बचाने हेतु सभी उपाय एवं तैयारियां समय से पूर्ण कर लेनी चाहिये।

Almora Breaking- कालीमठ के पास मिला क्षत-विक्षत शव, पुलिस जांच में जुटी

Almora- नरेंद्र नाथ गोस्वामी के निधन पर जताया शोक

मंत्री ने निर्देश दिये कि बच्चों में कोरोना के लक्षणों की समुचित जानकारी हेतु इसका व्यापक प्रचार प्रसार किया जाय। उन्होंने कहा कि बच्चों में कोरोना से सम्बन्धित जानकारी आदि के लिये अलग से हेल्प लाइन नम्बर जारी किया जाय इसके अलावा बाल रोग विशेषज्ञों द्वारा माता-पिता को वर्चुअल सलाह की व्यवस्था की भी जाय।

कोविड वार्ड मे भर्ती बच्चे के स्वास्थ्य की निरन्तर जानकारी उसके माता-पिता को मिलती रहे इस ओर भी हमारा विशेष ध्यान रहना चाहिए। उन्होंने जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सभी तैयारियाॅ समय करने के निर्देश दिये।

वर्चुअल बैठक में उन्होंने जनपद के वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञों से महत्वपूर्ण सुझाव प्राप्त किये। वर्चुअल बैठक में जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने अवगत कराया कि इस हेतु जनपद द्वारा पूर्व में ही तैयारियाॅ शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि डेडिकेटिड कोविड चिकित्सालय मेडिकल कालेज में ही 30 बेड का बच्चों के लिये जनरल वार्ड बनाया जायेगा इसके अलावा 12 बेड का पीआईसीयू व 10 बेड का एनआईसीयू बनाया जायेगा इस हेतु प्रस्ताव शासन को प्रेषित कर दिया गया है।

बैठक में प्राचार्य मेडिकल कालेज आर.जी. नौटियाल ने पीडियाट्रिक्स जनरल वार्ड के कार्य, पीआईसीयू, एनआईसीयू में उपकरण, मानव संसाधन आदि की मांग की जानकारी दी। वर्चुअल बैठक में जनपद के बाल रोग चिकित्सक डॉ. नलिन पाण्डे, डॉ. सुरेश पाण्डे, डॉ. ए.एस. गुसांई आदि ने कई महत्वपूर्ण सुझाव मंत्री को दिये जिस पर उन्होंने यथाशीध्र अमल करावाये जाने का आश्वासन दिया।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नवनीत पाण्डे, मुख्य नोडल अधिकारी कोविड डॉ. अजय आर्या, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सविता हयांकी, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रीति पंत, डॉ. मनीष पंत, भाजपा जिला महामंत्री महेश नयाल, ममता भट्ट के अलावा अन्य जनप्रतिनिधि इस वर्चुअल बैठक में जुडे।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/videos